तू अभी हारी नहीं।


If you don't get what you want don't stop there.
If plan A doesn't goes well there are 25 more alphabets that can be used.
This poem says much more if you have been failed and in dilemma what to do now....


तू राह भटकी है , मंज़िल नहीं,
तू बस चौराहे पर खड़ी है, रुकी नहीं ।

तुझसे ही बदलाव है,
तू स्वयं चमत्कार है,
तू बस ख़ुद की खोज में है, तू अभी हारी नहीं ।

तू ही सूरज की चमकती किरण है,
तू ही पुराणिमा का चाँद है,
तू बस अंधकार में है, तू अभी बुझी नहीं ।

तू ही गुलाब है,
तू ही मीठे बेर का मीठा स्वाद है,
तू बस खिल रही है, तू अभी  दबी नहीं ।

तुज में तो हिम्मत है,
तुज ही में वो जज़्बा है,
तू बस थकी है , तू अभी झुकी नहीं ।


तू  भर दे ख़ुदको आत्मविश्वास से,
तू करले एक फ़ेसला,
तू ना कभी हारी थी ओर नाही कभी हारेगी.....


तू बस ख़ुद की खोज में है , तू अभी हारी नहीं ।


#ACHIEVEMENTSARISEN

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

APPLE never falls FAR from the TREE.

Blessing in Disguise!

which one is the best?