ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया

Hello Readers!

Here is the other post for our time period where whole world is under big tragedy.

This is of course in Hindi but I hope you guys will enjoy this.



ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ,
पशु-पंखी आज़ाद हुए
मानवी जैसे कैद हुआ!
ये वक़्त ने क्या आयना दिखाया।
न पैसा काम आया
नाही काम आया ऊंचा नाम
साबित करता है जैसे
मेरे लिए सब एक सामान।
ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ।
सारे धर्म जैसे एक हुए
डॉक्टर , पुलिस मीडिया में बटा जहाँ
मनो फ़रिश्ते ही है  बहार
ये वक़्त ने क्या आयना दिखाया।
मंदिर , मज़्जिद , चरच बंध हुए
मनो हस्पाता में भगवान और खुदा बसा
कहलाया उसने फिर एक बार
मानवी ही मानवी  का सच्चा साथी हुआ ।
ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ।
विश्व का सबसे खूबसरत शहर
बन कर रह गया कब्रिस्तान
देखलाया जैसे  ये वक़्त आपनो का है ,
क्यूंकि छुटिया घर पर अपनो के साथ है ।
ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ।
समझाया गया एक एक को
क्या क्या थी हमारी गलती
मौज सोख पुरे करने में
हम मानवी से बनने थे हेवन ,
ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ।
तीसरा विश्व युद्ध भी हुआ
न मीसाले जाली , न ही फोड़ा बम
ये देशो की राजनीती में
हिंदुस्तान भाईचारे और शांति का प्रतीक बनना ।
 ये वक़्त ने क्या मोड़ लिया ।
ये वक़्त ने क्या आयना दिखाया। 

Thank You.
#Achievements_Arisen.

Comments

Popular posts from this blog

Essential key to be Elite Goal Setter.

LESSON FROM A SMALL SEED

HAPPINESS IS CONTAGIOUS ;-]